मोहनसराय हाईवे पर ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, कार सवार दंपति बुरी तरह घायल

वाराणसी के मोहनसराय हाईवे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ओवरटेक के दौरान ट्रक ने फोर व्हीलर स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मारी। जिसके बाद कार पास में स्थित डिवाइडर से टकरा गई और उसमे सवार लोग बुरी तरह घायल हो गये। कार में सवार पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, भदोही जनपद के रहने वाले अजय जायसवाल अपनी बीमार पत्नी प्रतिमा जायसवाल को भदवर स्थित एक निजी अस्पताल में ईलाज हेतु ले जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी और फरार हो गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पास के डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। दोनों का पास के ही एक अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post