श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के वर्षगाठ पर शिव बारात समिति एवं ऊ० प्र० संस्कृति विभाग की तरफ से बुधवार 13 दिसम्बर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । समिति के सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के वर्षगाठ पर शिव बारात समिति द्वारा आयोजित लोक महोत्सव के नाम से निकलने वाली शोभायात्रा आने वाले कल के इतिहास की पटकथा है।
काशी विश्वनाथ धाम को बनाने वाले कल रहे या ना रहे लेकिन सैकड़ो साल बाद भी उनका नाम रहेगा । उन्होंने बताया कि यह शोभायात्रा मैदागिन से चलकर दोपहर 2.30 बजे तक चितरंजन पार्क तक जाएगी । शोभायात्रा में बनारस के प्रमुख सन्त, महात्मा रथ पर शामिल होंगे । भगवान के स्वरुप चंद्रयान का माडल अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के नव निर्माण की झांकी इत्यादि को शामिल किया जायेगा ।
Tags
Trending