BHU विज्ञान संकाय में अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

सोमवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में अवस्थित सेमिनार काम्प्लेक्स में "साइंस सोसाइटी एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट" विषयक अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन डा इन्द्रा खुराना, प्रो प्रत्यूष वत्सला , पद्मश्री राजेश्वर आचार्य ,प्रो जगदीश राय, आई आई टी प्रोफेसर, प्रो पी के मिश्र, प्रो राम नारायण द्विवेदी, प्रो ए के जोशी ,वीरभद्र श्रतुराज संयुक्त रूप से किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन इन्टरनेशनल एकेडमी आफ बिजनेस, अमेरिका, दिवि फाउंडेशन, लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ दीपप्रज्वलन व गणेश वन्दना से किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सिक्किम के राज्यपाल लक्षण आचार्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व को अपने आध्यात्मिक व शैक्षिक अवदान से सिंचित करने वाली बाबा विश्वनाथ व मां गंगा की नगरी काशी आदिकाल से ही शिक्षा के उत्कृष्ट मानकों के साथ विमर्श के नित नवीन आयाम स्थापित करती रही है, यह वही पवित्र भूमि है जहां बाबा तुलसी,पूज्य कबीर व संत रविदास ने सामाजिक जड़ता की बेड़ियों पर सतत प्रहार किया जिससे समाज में उत्कृष्ट मानवतावादी दर्शन का विकास हो सका, मैं आयोजन समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय से पधारी प्रो प्रत्यूष वत्सला ने समाज में मानवीय संवेदना के साथ ही सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, जीवात्मा व परमात्मा के मध्य अंश को समझना होगा, भारत ने G20 के आयोजन से इसे समेकित दृष्टि से प्रदान किया है। पद्मश्री राजेश्वर आचार्य जी विज्ञान के मूल विषय पर विचार व्यक्त करते हुए मानवीय चेतना व भारतीय ज्ञान परंपरा पर विस्तार से प्रकाश डाला, बनारसी जीवन पद्धति के सांस्कृतिक विषयों पर प्रकाश डाला।

 सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुआ..... उक्त कांफ्रेंस में अमेरिका, कनाडा, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित देश और दुनिया के ख्यातिलब्ध विद्वान सहित शोधार्थियों की बड़ी संख्या ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सुमित सिंह ,प्रो अमित राय ,श्री बृजेश चन्द्र पाठक, रमेश वर्मा ,रश्मि सिंह, राहुल , राकेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post