बाबा सिद्धेश्वर महादेव का वार्षिक शृंगार एवं भंडारा में उमड़े रहे भक रुद्राभिषेक के साथ शुरू हुआ भाजनोत्सव , झूमे उठे भक्त अस्सी के गोयनका संस्कृत महाविद्यालय परिसर स्थित बाबा सिद्धेश्वर महादेव का वार्षिक शृंगार संगीततोत्सव के बीच संपन्न हुआ। बाबा का रुद्राभिषेक पंडित शशिशेखर त्रिवेदी के आचार्यत्व में हुआ। यजमान बच्चा वर्मा ने सपत्निक बाबा का अभिषेक किया। सोनू मिश्रा भी सपत्निक मौजूद रहे। संगीत कार्यक्रम की शुरुवात दिग्गज स्वरसाधक व्यासजी मौर्य ने गणपति वंदना से की।
इसके बाद शिव समर्पित भजन प्रस्तुत किया। आयोजन संयोजक दिनेश मिश्र व समीर माथुर कलाकारों का अभिनंदन किया। भण्डारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मुख्य रूप से विश्वनाथ सिंह, उदयनाथ पांडेय, अशोक पांडे, रामयश मिश्र, सुरेश चौबे, अमरेश मिश्र आदि रहे।