आर. एन. पब्लिक स्कूल का विविध रंगारंग कार्यक्रमों संग मना वार्षिकोत्सव

आर0एन0 पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि  हिमांशु नागपाल मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी, विशिष्ट अतिथि  आनंद सिंह राजपूत मुख्य अग्निशमय अधिकारी वाराणसी रहे।



समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तदोपरान्त विद्यालय के चेयरमैन  विरेन्द्र प्रताप सिंह, सेक्रेटरी सरिता सिंह सहायक निदेशक रोहित सिंह प्रधानाचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व शाल भेंट करके किया विद्यालय द्वारा रामयश सिंह को ब्रिलियन्स अवार्ड दिया गया इन्हें पुरस्कार स्वरूप 2500/ का चेक दिया जाता है।

कक्षा 1 से 5 तक और कक्षा 6 से 8 तक में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को 1500 रूपये का चेक प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।समारोह में वार्षिक विवरण प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post