बरेका मे बनी सड़क चार दिन मे उखड़ी, सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में यूं तो विकास के नाम पर कई सारी योजनाएं चल रही हैं जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके इसकी कवायद जारी है। लेकिन जनता इन योजनाओं से कितनी लाभान्वित होती है ।यह कह पाना मुश्किल है शहरों में आए दिन लोग जान की समस्या से जूझते हैं वहीं कई क्षेत्रों में सीवर सड़क पर जल जैसी समस्याएं बनी रहती है। कुछ क्षेत्रों में कार्य तो होते हैं।

लेकिन उनकी गुणवत्ता के विषय में कुछ भी कह पाना मुश्किल होता है। ऐसा ही नजर बरेका मैं सेंट जॉन'एस स्कूल के समक्ष बनी सड़क पर देखने को मिला बताया जा रहा है कि अभी 4 दिन पूर्व यहां सड़क निर्माण हुआ था और अब चार दिनों के अंदर ही सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है।

सड़क निर्माण में लगी गिट्टिया बिखरी पड़ी है इस रास्ते से जब वहां गुजर रहे तो यह गिट्टी छिटक कर लोगों पर लग रही है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है सड़क की इस दयनीय हालत को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि अभी चार दिन पूर्व ही यह सड़क बनाई गई थी।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post