अस्सी घाट पर लोक भारती काशी प्रांत की हुई बैठक

अस्सी घाट पर लोक भारती काशी प्रांत की बैठक गंगा सेवा समिति अस्सी वाराणसी में की गई। जिसमें काशी प्रांत के सहसंयोजक तथा 7 जिलों से आए हुए, लगभग 50 किसानों के साथ में गांव गंगा प्रकृति खेती जल संचय पौधारोपण एवं प्रदूषण से संबंधित विषयों पर वार्तालाप हुई एवं आगे की योजना पर विचार किया गया तथा इन विषय पर विस्तार से कार्य के किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।

इसी कड़ी में अमित सिंह से बात की गई तब उन्होंने बताया,कि ये लोक भारती की बैठक है। जिसमे काशी के क्षेत्र और विभिन्न जनपदों से किसान बंधु मौजूद हुए है। प्रधान मंत्री के लोकल फॉर वोकल मुहिम को बड़वा देने के उद्देश से किसानों को बुलाया गया है। बैठक की गई हैं। वही इस दौरान काशी का नाम रौशन करने वाले किसान समाज सेवक श्रीप्रकाश सिंह से केटीवी के संवाददाता रिंकू श्रीवास्तव ने खास बातचीत की और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी ली।


Post a Comment

Previous Post Next Post