इन आर्ट वर्ल्ड के सौजन्य से तुलसी घाट पर तीन दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉक्टर विजय नाथ मिश्र के द्वारा हुआ। यह वर्कशॉप ३ दिनों तक चलेगी जिसमें ५० कलाकर उपस्थित होंगे।
इस वर्कशॉप मे इन आर्ट वर्ल्ड के founder प्रवीण कर्माकर वाराणसी के प्रसिद्ध चित्रकार अनिल शर्मा के अलावा मानती शर्मा सत्यम शैलजा केडिया प्रवीण युग शामिल होंगे। इस वर्कशॉप मे सारे कलाकर वाराणसी के अलग अलग जगह का चित्रण करेंगे।
Tags
Trending