खबर का असर : हरिजन बस्ती पहुंचे सफाई कर्मियों ने की साफ-सफाई

Ktv news varanasi के खबरों का असर हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक चितईपुर चौराहे के बगल में स्थित हरिजन बस्ती में जहां एक भी सफाईकर्मी नही जाते थे वहॉं पहली बार सफाईकर्मी ने सफाई की। यहां के लोगों का कहना है की यहां विकास के नाम पर कुछ नही है यहां आज तक कोई सफाई कर्मी नही आया था लोग चुनाव के समय ही आते है यहां सड़क सीवर नाली आदि सब टूटे फूटे है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं।

वही जब जोनल अधिकारी जितेंद्र कुमार आनंद से बात की गई तो उन्होंने तत्काल इसका संज्ञान लिया और तुरंत वहा के सफाई इंस्पेक्टर राजन से बात की और सफाई इंस्पेक्टर ने भी तत्परता दिखाते हुए अपने दोनो सुपरवाइस को निर्देशित कर सफाई कार्य करवाया चूंकि ये क्षेत्र दो पार्षदों के सीमा क्षेत्र में आता है इसलिए आधा कार्य एक सुपरवाइजर करवाएगा और आधा अन्य । इसी क्रम में जब चितईपुर हरिजन बस्ती की शांति देवी से बात की गई तो वे पहले तो बहुत खुश दिखी और उन्होंने बताया की आज हमारे यहां सफाई कर्मी आए है बहुत बढ़िया लग रहा है सुपरवाइजर ने 2 दिन बाद नाली सफाई का आश्वासन दिया है


Post a Comment

Previous Post Next Post