विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत करौंदी वार्ड 33 में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान स्वच्छता प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र करौंदी वार्ड 33 में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जंगमपुर अनजान बीर बाबा मंदिर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने भारत माता की जय,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,योगी-मोदी जिंदाबाद, हसराज विश्वकर्मा जिंदाबाद आदि नारे भी लगाए गए । भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए। उन्होंने कहा,कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बनारस आ रहे है। जो कि देश के सभी हिस्सों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। आप सभी ग्रामवासी, नगरवासी व वार्डवासी अपने-अपने घर व आस-पास स्वच्छता बनाकर रखें। जिससे बीमार ना फैलने का डर हों और अपना क्षेत्र स्वच्छ तथा साफ-सुथरा भी रहेगा। जानकारी देते हुए, श्याम भूषण शर्मा ने बताया, कि आज अनजान बीर बाबा मंदिर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया है।
यहां आज सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ एमएलसी हंस राज विश्वकर्मा की अगुआई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य रूप से विकाश दुबे ,अमित सिंह, अनिल सिंह,आदि लोग ने सक्रिय रहें।इसी के साथ सुसुवाही वार्ड 39 के भाजपा पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल ने विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान बताया, कि जब भी प्रधानमंत्री काशी आते है। तो हम सभी एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर मोदी जी का स्वागत करते हैं । जैसे विदेशों में सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते है,वैसे ही हम सभी भी अपने-अपने क्षेत्रों की साफ-सफाई यदि मिलकर करते है। तो चारो तरफ स्वच्छता ही स्वच्छता दिखाई पड़े। नगर निगम के कार्यो की सराहना भी की और कहा,कि हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझे।