नवनीता कुअर पब्लिक स्कूल सुसवाही मे रैजल डैजल 2023 भव्य मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में मुख्य अतिथि डॉ ओ. पी. राय पूर्व विभागा अध्यक्ष कॉमर्स बी. एच.यू. एवं प्रबंधतंत्र के कर कमल द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया।
तत्पश्चात अनुज, अंश एवं उनके साथियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, और गौरिका, प्राची उनके साथियों ने प्रकृति वंदना प्रस्तुत की। जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने दर्शकों को मोहित किया, वहीं विद्यालय के चार सदनों द्वारा एस.सी. बोस की ओर से वीणा सिंह की अध्यक्षता में रोज फूड कॉर्नर
दीक्षा सिंह की अध्यक्षता में शिवाजी सदन ने पीकॉक फूड कॉर्नर, सुरभि सिंह के निर्देशानुसार लक्ष्मीबाई सदन की ओर से टाइगर फूड कॉर्नर एवं एस. अंजनी की अध्यक्षता में सरोजिनी नायडू सदन की ओर से डायनासोर फूड कॉर्नर, में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोज्य पदार्थ सभी को खूब अच्छे लगे, वही कक्षा 8 से 10 के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए गेम कॉर्नर ने भी सभी दर्शकों को खूब मनोरंजित किया। विद्यालय प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉक्टर दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, समन्वयक ए. के. वर्मा की उपस्थित एवं उनके दिशा निर्देशानुसार एक से बढ़कर एक रोचक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रही।