लक्सा थाने के टेकरामठ में बीती रात पूर्ति खंडित कर व्यक्ति के भागने का मामला सामने आया। टेकरामठ काशी के पुराने मठो में से एक है। गाजीपुर में हथिया राम मठ के नाम से जाना जाता है। वही से टेकरा मठ संचालित होता है। काशी में टेकरा मठ के व्यस्थापक के रूप में स्वामी गोविंदानन्द यति क़ो नियुक्त किया गया है। मठ मे अन्य लोग भी रहते है।इस मठ में भोलेनाथ के मंदिर समेत अन्य विग्रह भी स्थापित है । बताया जा रहा है कि बीती रात एक व्यक्ति मठ में घुस कर गाली गलौज करने लगा और सामने शालीग्राम की मूर्ति क़ो भी तोड़ दिया, डमरू, नाग, आरती के समय बजाने वाला बाजा आदि तोड़ दिया।
शाली ग्राम की पिंडी को कई टुकड़ों में कर दिया पिंडी को खंडित कर के अन्य विग्रहो पर पंहुचा ही था की लोग ज़ब तक देखते तब तक वह भाग निकला। सुबह जब क्षेत्र में इस बात की चर्चा हुई और क्षेत्रीयजन समेत मंदिर पुजारी थाने गए शिकायत की तो मौके पर पुलिस पहुंची बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान उस व्यक्ति का मोबाइल मिला जिससे उसका नाम सलीम पता मूलतः रहने वाला मुनेर पटना बिहार का है।
वाराणसी में पिपलानी कटरा के तरफ रहता है किसी प्राइवेट कम्पनी में गार्ड का का कार्य करता है आस पास के लोगों ने बताया कि व्यक्ति नशे में धुत था घूमते हुये मठ में घुस गया ज़ब तक लोगों क़ो मालुम होता तब तक भाग निकला था। वही व्यक्ति के खिलाफ लक्सा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ ।