मैथिल समाज द्वारा संगीतमय रामलीला का हुआ भव्य आयोजन

आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मैथिल समाज,उत्तर प्रदेश द्वारा संगीतमय रामलीला का आयोजन चौखंभा स्थित भारतेन्दु भवन में किया गया| संगीतमय रामलीला में श्रीराम के जन्म से लेकर विवाह,चौदह वर्ष का बनवास,रावण वध के बाद अयोध्या आगमन तक कि झलकियाँ सजाई गई थी|

सर्वप्रथम प्रथम कशिश प्रजापति और सपना कुमारी द्वारा पुज्य भगवान गणेश के संगीतमय नृत्य वन्दना से कार्यक्रम कि शुरुआत हुई|संगीतमय रामलीला में जब सीता स्वयंवर द्वारा प्रभु श्रीराम और माँ जानकी के विवाह कि झांकी सजाई गई तो उपस्थित लोगों कि आँखें नम हो गईं.कार्यक्रम में सबसे मार्मिक पल कैकेयी द्वारा श्रीराम को चौदह वर्ष के लिए बनवास पर भेजने की बात रही। समारोह के मुख्य अतिथि दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय रहे। संयोजन/संचालन गौतम कुमार झा एडवोकेट ने तथा स्वागत सुधीर चौधरी और धन्यवाद धन्यवाद निरसन कुमार झा ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post