श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम के बटुको ने किया योग और सूर्य नमस्कार

काशी अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत शंकर पुरी जी महाराज के मार्गदर्शन में अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के साथ विद्यालय के बटुकों ने योग, सूर्य नमस्कार एवं सुंदरकांड के कार्यक्रम का आयोजन किया। 

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के सम्मान एवं सूर्य सप्तमी के अवसर पर किए गए इस आयोजन में लगभग 400 बटुको ने योगाचार्य अनिल यादव के कुशल निर्देशन में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संस्कृत, संस्कृति और संस्कार का शानदार सामंजस्य जैसे देखने को मिला। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती, काशी प्रांत के उपाध्यक्ष एवं हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र नाथ उपाध्याय ने बटुकों को श्री रामचंद्र जी के जीवन को आदर्श मानते हुए समाज एवम राष्ट्र सेवा में लगने की प्रेरणा दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post