आठ ज्योतिर्लिंग दर्शन कर युवक पैदल काशी पंहुचा।अयोध्या होते काशी विश्वनाथ मंदिर बाबा का दर्शन किया।आठ ज्योतिर्लिंग दर्शन करने में लगे तीन महीने से कर्नाटक निवासी पूर्णानन्द गो 25 वर्ष के है। 30 अक्टूबर क़ो अपने घर से पैदल भीमाशंकर दर्शन कर निकला था, वहां दर्शन पूजन के पश्चात पैदल ही पहुंचा ।त्रंबकेश्वर महादेव का विधि विधान से दर्शन किया, तत्पश्चात वहां दर्शन कर घृणेश्वर दरबार दर्शन कर गुजरात पहुँचा।वहां दो ज्योतिर्लिंग दर्शन कर अगला पड़ाव मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुँच।
बाबा महाकाल जी का दर्शन कर ओमकारेश्वर दर्शन किया फिर पैदल ही अयोध्या रामलला के दर्शन क़ो निकल गए। अयोध्या में भव्य दर्शन करने के बाद बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचकर विश्वनाथ जी के दर्शन कर अपने आपको संतुष्ट किया।बाबा के दर्शन के बाद वाराणसी गोदौलिया पर स्थित पुलिस बूथ पर आयुक्त चिनप्पा ने स्वागत कर माला पहनाया। एसीपी अवधेश पाण्डेय ने भी माला पहना कर स्वागत किया। साथ में थानाध्यक्ष दशाश्वमेघ राकेश पाल और कौशल कुमार मिश्र रहे। आस्थावान पूर्णा नंद ने बताया की घर से 30 अक्टूबर 2023 क़ो निकले थे और आज 30 जनवरी को आठ ज्योतिर्लिंग का दर्शन पूरा हुआ है।