अबू आजमी ने 314 करोड़ रुपए से अधिक काले धन का विनायक ग्रुप के जरिए किया इन्वेस्टमेंट

 सपा के कद्दावर नेता और मुंबई बेस कारोबारी अबू आजमी ने अपना सबसे ज्यादा कालाधन वाराणसी में खपाया है। आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आई है। पता चला है कि 2016 से 2022 के बीच अबू आजमी और उनके सिंडिकेट ने करीब 400 फ्लैट, कॉमर्शियल बिल्डिंग (जिनमें मॉल भी शामिल हैं), रिसॉर्ट और जमीन खरीदने में पैसा इन्वेस्ट किया है।

बताया जा रहा है कि अकेले वाराणसी में अबू आजमी ने 314 करोड़ रुपए से अधिक काले धन का इन्वेस्टमेंट विनायक ग्रुप के जरिए किया। इस ग्रुप में शराब और गुटका कारोबारी भी शामिल हैं। यह सभी निवेश नोटबंदी के बाद किए गए हैं। आजमगढ़ के रहने वाले अबू आजमी ने काशी को निवेश का सबसे बड़ा अड्‌डा बनाया है।वहीं आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए सपा नेता को नोटिस भी दिया है, लेकिन अभी तक अबू आजमी की ओर से किसी तरह का जवाब नहीं आया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post