सुगंधमय हुआ अयोध्या धाम प्रज्वलित की गई 108फीट लम्बी अगरबत्ती

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम 22 जनवरी होने जा रहा। राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे अयोध्या ही नहीं पूरे देश में इसे लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही। इस मौके को खास बनाने के लिए देश-विदेश से अयोध्या के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं।

इसमें 108 फुट लंबी अगरबत्ती, 2100 किलोग्राम की घंटा, 1100 किलोग्राम वजनी एक विशाल दीपक, सोने के खड़ाऊं, 10 फुट ऊंचा ताला और चाबी और आठ देशों का समय एक साथ बताने वाली एक घड़ी विशेष।

गुजरात से अयोध्या एक खास अगरबत्ती पहुंची। इस अगरबत्ती को वडोदरा में बनाई गई है। 5 तत्वों से मिलकर अगरबत्ती बनाई गई है। यह अगरबत्ती,पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाएगी, क्योंकि इसे हर्बल तरीके से बनाई गई है।अगरबत्ती की लंबाई 108 फीट है और 3.5 फीट इसकी गोलाई है। राम मंदिर को यह डेढ़ साल सुगंधित करेगी। भव्य शोभा यात्रा के साथ अगरबत्ती अयोध्या पहुंची। महंत नृत्यगोपाल दास की मौजूदगी में अगरबत्ती जलाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post