वाराणसी में मामूली विवाद को लेकर चली गोली,लोगों में दहशत का माहौल

गुरुवार की देर रात नशे में धुत कार सवारों ने दुकानदार से मामूली विवाद में फायरिंग कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार सवारों ने दो फायर किया है। संयोग रहा कि गोली किसी को लगी नहीं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।  जानकारी के अनुसार कचहरी की ओर से वरुणा पुल पार करने के बाद गोपी टी स्टॉल पर कार सवार लोगो ने पानी मांगा। दुकानदार गोपी के अनुसार उसने दुकान बंद होने की बाद कही. इसी दौरान कहासुनी हो गई, जिसके बाद कार सवार बदमाशों ने फायरिंग करते हुए नदेसर की ओर भाग निकले। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कैण्ट अजय राज वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।


जिसके बाद शहर में कार सवारों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन वह भाग निकले। मौके पर दो गोली चलने की बात सामने आ रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार

एक गोली शटर के ऊपर और एक दीवाल पर लगी है। सूचना पर एडीसीपी टी सरवनन, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना पहुंचे और कार सवारों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी। पुलिस के अफसरों का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत की जायेगी।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post