देश 75वे गणतंत्र दिवस के जश्न मे रंगा नजर आ रहा है। हर ओर तिरंगे की साथ सजावट की गयी है।
इसी कड़ी में बनारस रेल इंजन कारखाना गणतंत्र दिवस के जश्न में सराबोर नजर आ रहा है। तिरंगी विद्युत झालरों से हुई सजावट बेहद ही मनमोहक लग रही है ।
इसके साथ ही प्रशासनिक भवन का मुख्य द्वार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
Tags
Trending