पीडीडीयू नगर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के समीप गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। उसके पास से विदेशी मुद्रा व नशीला पाउडर बरामद किया गया। उसके खिलाफ पहले से 19 मुकदमे दर्ज हैं। जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नारायण डोम को पुलिसकर्मियों ने आरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर जनरल टिकट काउंटर के पास गिरफ्तार किया। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जीआरपी थाना ने बदमाश के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है।
बदमाश के पास से 120 ग्राम नशीला पाउडर एक मोबाइल 45 रियाल (विदेशी मुद्रा) और 640 रुपये बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ रेल यात्रियों से छिनैती, लूट और चोरी सहित 19 मुकदमे दर्ज हैं। वह अलीनगर के मानस नगर तालाब झोपड़पट्टी का रहने वाला है। पिछले काफी दिनों से रेलवे सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बना था। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।