धर्म की नगरी प्रयागराज के संगम तट पर लगे माघ मेले में पौष पूर्णिमा का स्नान पर्व है। इस मौके पर प्रयागराज के संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा, गंगा जमुना और सरस्वती की त्रिवेदी में साधु संतों के साथ करीब 10 लाख श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे पौष पूर्णिमा पर स्नान पर्व के साथ संगम की रेती पर एक महीने का कल्पवास प्रारंभ हो जाएगा। माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। पुलिस और पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फ़ोर्स और एटीएस के कमांडो भी संगम तट पर निगरानी रखेंगे।
डीआईजी राजीव नारायण मिश्र ने बताया, "पौष पूर्णिमा का पर्व है,और माघ मेला भी शुरू हो गया है। श्रद्धालु पावन स्नान कर रहे हैं। सुरक्षा के व्यापक बंदौबस्त की व्यवस्था की गई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,जल पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है। CCTV के माध्यम से निगरानी की जा रही है। आवश्यकता के अनुसार ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।