ज्ञानवापी मामले में वादी और प्रतिवादी पक्ष को 18 दिसंबर को फाइल की गई भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) सर्वे की रिपोर्ट की कॉपी मिल सकती है और उसके बाद यह कॉपी सार्वजनिक भी की जा सकती है. बुधवार को देर शाम वाराणसी जिला जज ने आदेश देकर सर्वे की कॉपी संबंधित मुकदमे से जुड़े लोगों को उपलब्ध करवाने का आदेश दिया था. इसके बाद अब वादी-प्रतिवादी पक्ष ने गुरुवार को एप्लीकेशन देकर सर्वे के कॉपी की प्रति लेने उपलब्ध कराने की मांग की. माना जा रहा है कि एक हजार से ज्यादा पन्नों की सर्वे रिपोर्ट या तो गुरुवार को नहीं तो अब सोमवार को कोर्ट खुलने के बाद मिल सकेगी.
विष्णु शंकर जैन का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद अब हम कॉपी लेने के लिए न्यायिक प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए एक एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा कर रहे है जो अलग-अलग स्तर पर जांच होने के बाद पूर्ण होगी और उसके बाद हमें रिपोर्ट मिलेगी. रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यदि हमें लगता है कि हमें रिपोर्ट पर कुछ आपत्ति दाखिल करनी है तो हम आगे की प्रक्रिया में जाएंगे और रिपोर्ट पर आपत्ति भी दाखिल करेंगे.