काशी के डोमराज प्रभु श्री राम के नारों के साथ अयोध्या के लिए हुए रवाना

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन में जिन मेहमानों को आमंत्रण मिला था, वह अब अयोध्या प्रस्थान कर रहें। शनिवार को वाराणसी के डोमराजा अनिल चौधरी, राजमाता जमुना देवी अयोध्या के लिए रवाना हुए। डोमराजा परिवार अयोध्या के लिए निकले तो श्मशान घाट जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।डोमराजा परिवार मसान नाथ बाबा के प्रतीक के तौर पर चांदी का त्रिशूल भी रामलला के लिए अयोध्या ले जाया जा रहा है। 

डोमराजा परिवार के अनिल चौधरी ने बताया कि यह त्रिशूल 3 किलो का है जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है। अनिल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस भव्य आयोजन में आमंत्रित करके काशी के पूरे डोमराजा परिवार का मान बढ़ाया है। यह उनके परिवार और समाज के लिए बेहद ही खुशी की बात है। बता दें कि राजमाता जनुमा देवी के साथ डोमराजा अनिल चौधरी, उनकी धर्म पत्नी सपना देवी, विक्रम चौधरी और आकाश पटेल भी उनके साथ अयोध्या गए है।जनुमा देवी ने कहा कि हमें खुशी है कि हमे प्रभु राम का दर्शन करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि हम वहां उपहार स्वरूप बाबा भोलेनाथ का त्रिशूल लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने समाज को संदेश देंगे कि अपने आस पास के‌ क्षेत्र की सफाई करें और हर घर दीप जरूर जलाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post