डॉ संजय चौरसिया को चेन्नई में वर्किंग काउंसिल मेंबर के रुप में अगले दो वर्षो के लिए किया गया मनोनीत

सुप्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ व समाजसेवी डॉ संजय चौरसिया को उनके द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा बहु दिव्यांगता के लिए कार्य करने वाले राष्ट्रीय संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एम्पावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद मल्टीपल डिसएबिलिटीज (एनआईईपीएमडी), चेन्नई में वर्किंग काउंसिल मेंबर के रुप में अगले दो वर्षो के लिए मनोनीत किया गया है। इसके पूर्व पिछले वर्ष डॉ संजय को उत्तर प्रदेश सरकार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्रालय में बतौर राज्य सलाहकार के पद पर तीन वर्षो के लिए मनोनीत किया जा चुका है। 

डॉ संजय चौरसिया पिछले दस वर्षों से दिव्यंगता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। डॉ चौरसिया द्वारा दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों हेतु राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेट मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता है तथा आप द्वारा दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया जाता है।डॉ संजय चौरसिया को वर्किंग काउंसिल का मेंबर मनोनीत किए जाने पर दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों में हर्ष व्याप्त है, देश भर से बड़ी संख्या में लोग डॉ संजय को बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post