अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं अखिल भारतीय कायस्थ विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में डा0 सम्पूर्णानन्द की 133वीं जयन्ती पर तेलियाबाग स्थित पार्क में लगे सम्पूर्णानन्द की मूर्ति पर कायस्थ सभा के लोग राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के लोग व क्षेत्रीय नागरिकों की भारी उपस्थिति में उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर डॉ० सम्पूर्णानन्द जी अमर रहे के नारे लगाये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष सिन्हा, सदस्य, विधान परिषद् (एम.एल.सी.), अजीत सिंह बग्गा, अध्यक्ष, व्यापार मण्डल, अनिल कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष, बी.एच.पू. उपस्थित होकर प्रथम माल्यार्पण किया। आगे वक्ताओं ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र के सांसद व देश के प्रधानमंत्री, राज्यपाल व मुख्यमंत्री से माँग है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० डॉ० सम्पूर्णानन्द की जयन्ती 01 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश व उनके पैतृक आवास जालपा देवी रोड को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की पुरजोर मांग की, जिससे समाज के लोगों में अच्छा संदेश जाए।इस अवसर पर कायस्थ विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता श्रीवास्तव ने कहा कि सम्पूर्णानन्द जी समाजवादी विचारधारा के पोषक थे व उनके व्यक्तित्व, कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि सम्पूर्णानन्द जी ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे, जब भी थे चुनाव लड़े, कभी भी उन्होंने प्रचार-प्रसार का माध्यम नहीं अपनाया, स्वयं की काशी की जनता वोट डालकर चुनाव जीता दिया करती थी। जयन्ती समारोह व यज्ञ में प्रमुख रूप से तिलक राज कपूर, गंगा सहाय पाण्डेय, रतन चन्द्र वर्मा, विकास श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, सुनील राय आदि लोग उपस्थित रहे।