दुर्गाकुंड स्थित उपेंद्र नगर पार्क के सुंदरीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से होने लगा है। इसी क्रम में कबीर नगर दुर्गाकुंड स्थित उपेंद्र नगर पार्क के सुंदरीकरण को लेकर शिलान्यास का कार्यक्रम शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी द्वारा किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद के साथ स्थानीय लोग सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे। वैदिक ब्राह्मण द्वारा मंत्रोचार कर विधि विधान के साथ शिलान्यास से पूर्व पूजन किया गया दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी ने इस दौरान नारियल फोड़ कर और शिलापट्ट का अनावरण कर कार्य की शुरुवात की।

विधायक नीलकंठ तिवारी ने कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में इस पार्क में यहां पर 73 प्रकार के अलग-अलग प्रकार के वृक्ष लगाए गए थे। उस समय यह तय हुआ था कि पार्क का सुंदरीकरण इस प्रकार से हो की इस पार्क में लोगों को व्यायाम करने की सुविधा मिले, टहलने की सुविधा मिले, इसमें बैठने की व्यवस्था किया जाए। इस निमित्त स्थापना निधि वाराणसी के विकास प्राधिकरण द्वारा पैसा स्वीकृत किया गया। 18 लाख से ऊपर का पैसा इसके लिए स्वीकृत किया गया है। जिसमें पाथवे बनेगा, बच्चों के खेलने के लिए झूला, ओपन जिम, इसके साथ ही लाइट लगेगी। कार्यक्रम के दौरान पार्षद अक्षयवर सिंह सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण डा० एस०के० वर्मा, वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग,  सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post