करौंदी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को मुख्यमंत्री ‘‘अप्रेन्टिसशिप मेला’’ का आयोजन किया गया। करौंदी आईटीआई में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत शुभम कुमार ने बताया कि आज अप्रेंटिस मेंले का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों को भारत सरकार की नीति द्वारा ज्यादा से ज्यादा नियोजित किया जा सके। उन्होंने बताया कि आज हमारे पास लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया है फिलहाल जो हमारी क्वालिफिकेशन है वह आईटीआई है।
अप्रेंटिसशिप के जो बच्चे इंडस्ट्री या गवर्नमेंट सेक्टर में जाएंगे उनको लगभग 8 घंटे काम करना होगा और 7700 रुपए वृत्ति के रूप में दिया जाएगा। हर महीने के अंत में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाता है जिसमें बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समायोजित किया जा सके। मेले में मुख्य रूप से संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव, अप्रेन्टिस मेला प्रभारी शुभम कुमार, शारदा प्रसाद, गोरखनाथ, राकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह राणा आदि शामिल रहे।