एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम मशीन से धोखाधड़ी से पैसा निकालने वाली चार शातिर हुए गिरफ्तार

ए०टी०एम० कार्ड बदलकर ए०टी०एम० मशीन से धोखाधडी से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 शातिर ठग थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार हुए, जिनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 132 अदद एटीएम कार्ड, कुल 18 अदद ए०टी०एम० मशीन से पैसा निकालने मे प्रयुक्त पत्ती व विभिन्न औजार, अलग-अलग घटना से प्राप्त शेष बचे कुल 21585/- रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 06 अदद मोबाईल फोन तथा 01 अदद कार बरामद हुई। 

सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबीरी सूचना के आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर से संबंधित वांछित अभियुक्तगण मोनू कुमार, दयानन्द कुमार, रविकान्त कुमार व चन्दन कुमार को आजमगढ अण्डरपास हरहुआ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post