सिगरा थाना अंतर्गत होटल में पुलिस की छापेमारी में दो युवतियां संदिग्ध हालत में मिलीं, जहां सेक्स रैकेट चल रहा था जबकि युवक फरार हो गए। पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की। वहीं परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। होटल संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस को होटल में सेक्ट रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर एसीपी चेतगंज आईपीएस नीतू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही युवक भाग गए। पुलिस ने दो युवतियों को संदिग्ध हाल में पकड़ा।
युवतियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। उनके परिजनों को बुलाकर समझा-बुझाकर सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस होटल संचालक पर कार्रवाई कर रही है। छापेमारी के दौरान सिगरा एसओ राजू सिंह, रोडवेज चौकी इंचार्ज कुलदीप मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।
Tags
Trending