अयोध्या में श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिव नगरी में आनन्द और उत्साह व्याप्त है। शिव बारात समिति ने सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के सहयोग से "उत्सव महोत्सव का आयोजन किया है।प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात मैदागिन से गौगोलिया राम-दरबार शोभा-यात्रा निकाली जायेगी।
जिसमें बैड बाजे के साथ श्री राम मन्दिर की काष्ठ अनुकृति, कोठारी बन्धुओं और कार सेवकों के अमर बलिदान को दर्शाती नाट्य रूपांतर की झाकी सम्मिलित रहेगी। गौदोलिया पर राम-दरबार की महा आरती के साथ शोभायात्रा का विराम होगा। बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं की मातृ शक्ति सम्मिलित रहेगी। समिति ने काशी वासियों से अपील की है कि अपने घर-प्रतिष्ठान क्षेत्र में स्थित मन्दिरों पर शाम के समय दीपक प्रज्जलवित कर इस दिन को यादगार बनायें। पत्रकार वार्ता में जगदम्बा तुलस्यान, दिलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।