विश्वनाथ मंदिर स्थित बाबा ढूंढीराज गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत स्नान कराया गया इसके बाद नवीन वस्त्र आभूषण धारण करते हुए विभिन्न सुगंधित पुष्पों और दूर्वा से बाबा की अलौकिक झांकी सजाई गई ।इसके बाद विशेष पूजन करते हुए भव्य आरती उतारी गई 21 डमरू दल ने डमरू की धुन बजा कर पूरा परिक्षेत्र गूँजायमान कर दिया।
इस अवसर पर देर रात तक भक्तों ने पहुँच कर मत्था टेका व सुख स्मृति की कामना की इस मौके पर अर्जुन गुप्ता ,पवन गुप्ता ,रवि गुप्ता ,मनोज यादव,राजू यादव सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
Tags
Trending