पुरानी पेंशन बहाली हेतु भूख उपवास रखकर दिया गया धरना

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली की लंबित मांग को लेकर एन ई रेलवे मजदूर यूनियन, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,प्राथमिक ,माध्यमिक जूनियर,उच्च शिक्षक संघ, पेंशनर्स कल्याण संस्था सहित NCJA के अन्य घटक संगठनों द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से क्रमिक उपवास आंदोलन के दूसरे दिन जारी रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा तिवारी मंडल अध्यक्ष एन ई रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा किया गया । आन्दोलन के आखिरी चरण हड़ताल के पूर्व भूख उपवास कार्यक्रम के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट गया सभा को संबोधित करते हुए एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री एन बी सिंह ने कहा कि अगर सरकार हमारी इस पुरानी पेंशन योजना बहाली की जायज मांग को नहीं मानती है तो सीधे तौर पर हड़ताल पर जाने का काम होगा  इसका चाहे कुछ भी परिणाम हो। 

 ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने अपना राष्ट्रधर्म निभाते हुए सरकार को अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए पर्याप्त समय दिया है उन्होंने ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार से विगत दस वर्षों से मांग करता आ रहा है और ध्यानाकर्षण हेतु रामलीला मैदान पर लाखों की संख्या रैली करते हुए आज हड़ताल के पूर्व भूख उपवास कार्यक्रम कर धरना दे रहा है परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाल न किया जाना निन्दनीय व खेद जनक है। इस अवसर पर वशिष्ठ नारायण सिंह पूर्व कर्मचारी नेता 80 वर्ष की अवस्था में मंच पर उपस्थित होकर उपवास में सम्मिलित हुए और पुरानी पेंशन की मांग को समर्थन दिया। इस अवसर पर  सुनील कुमार सिंह  सचिव नार्दन रेलवे मेंस यूनियन, दिवाकर द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, दीपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मण्डल मन्त्री, शशिकान्त श्रीवास्तव संयोजक एवं जिलाध्यक्ष, श्याम राज यादव जिला मंत्री, सुधांशु सिंह सम्प्रेक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद , भास्कर दूबे अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ आदि लगभग दो सौ कर्मचारी शिक्षक पेंशनर्स भूख उपवास पर रहें।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post