हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ने 41 करोड़ की हेरोइन जब्त की गईं। कस्टम अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को सिंगापुर से आए एक पैसेंजर ने अपने ट्रॉली बैग में डॉक्युमेंट होल्डर में हेरोइन छिपा रखी थी।
चेकिंग के दौरान पैसेंजर के बैग में कुछ संदिग्ध दिखने पर अधिकारियों ने बैग की गहनता से जांच की। इसमें उन्हें 5.9 किलो हेरोइन मिली, जिसकी मार्केट वैल्यू 41.44 करोड़ रुपए है। इसके बाद पैसेंजर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
Tags
Trending