पूरे उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति को अलग-अलग रूप में जाना जाता है वाराणसी में मकर संक्रांति को खिचड़ी के रूप में जाना जाता है और खिचड़ी के दिन लोग सुबह गंगा स्नान और दान पुण्य करने के बाद पतंग उड़ाने की परंपरा है और सुबह से शाम तक लोग पतंग उड़ाते हैं वही शहर में पतंग की दुकाने सज गयी है जहाँ लोग खरीदारी करने पहुँच रहे है।
पतंग मार्केट में काशी विश्वनाथ धाम, नमो घाट और कैंट रेलवे स्टेशन के चित्रों के साथ मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की बुलडोजर वाली पतंग बहुत अधिक डिमांड है दुकानदार कह रहे हैं की सबसे अधिक इस बार बुलडोजर वाली पतंग मांगी जा रही है और उसी की बहुत अधिक से अधिक लोग खरीदारी कर रहे हैं।