कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 13 जनवरी को रहेंगे बंद

वाराणसी जिले में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 8 तक के विद्यालयों को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। 13 जनवरी को जिले में सभी बोर्डों के विद्यालय बंद रहेंगे। इसके पहले 10 जनवरी तक अवकाश के बाद विद्यालय 11 जनवरी से खुले थे, लेकिन ठंड फिर बढ़ने के कारण विद्यालयों को पुन: बंद करने का फैसला लिया गया है। 

बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि विद्यालय कल बंद रहने का आदेश सभी बोर्ड पर लागू रहेगा। मौसम में बदलाव की वजह से पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री सेल्सियस कम हो गया। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post