राम भक्ति में डूबी काशी, शहर भर में निकली भव्य शोभायात्रा

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए,अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन भैरव नाथ विशेश्वरगंज व्यापार मण्डल द्वारा मैदागिन पेट्रोल पम्प से भव्य शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ निकाला गया। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए चितरंजन पार्क दशाश्वमेध जाकर समाप्त हुई,यात्रा में देव स्वरूप झाकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा जिन भी मार्गो से हो कर गुजरी पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा, इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

इसी कड़ी मे न्याय नगर,काशी उत्तर भाग की भव्य पूजित अक्षत कलश यात्रा गुरुवार को गिलट बाजार बाई पास चौराहे से निकाली गई। जिसमें सैकड़ों रामभक्तों के साथ दो सौ से ज्यादा स्कूल के छात्र,छात्राएं भगवा ध्वज लेकर राम विजय मंत्र का गान करते हुए चल रहे थे। यात्रा भोजूबीर होते हुए अर्दली बाजार पहुंची जहां राजकुमार आहूजा, विपुल कुमार पाठक,आकाश श्रीवास्तव, रामजी चौधरी, सहित अनेकों रामभक्तों ने पुष्प वर्षा व यात्रा में रथ पर विराजमान रामजी,सीता माता,लखनलाल जी व हनुमान जी की स्वरुप की आरती कर दिव्य स्वागत किया गया तथा प्रसाद वितरण हुआ। स्वागत स्थल जय श्री राम,हर हर महादेव के उद्धघोष से गूंज उठा। रास्ते में अनेकों जगहों पर यात्रा का स्वागत किया गया।

इसी कड़ी मे समस्त काशी वासियों की ओर से सामाजिक सद्भाव काशी विभाग द्वारा राजेंद्र पांडे संयोजक की और से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में दुर्गा चरण बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राएं प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमानजी के रूप धारण की हुई थी। 



इस अवसर पर निर्मला पांडे द्वारा सभी देव स्वरूपों का माल्यार्पण कर आरती की गई । जिसे देखकर जनमानस ने जय श्री राम का उद्घोष किया । राजेंद्र प्रताप पांडे द्वारा समस्त काशी वासियों से आग्रह किया गया कि प्रभु श्री राम सभी के हैं विगत 500 वर्षों बाद प्रभु अपने निज धाम अयोध्या में विराजमान होंगे जिसको लेकर 22 जनवरी को सभी जनमानस अपने मंदिर में पूजित अक्षत से मध्यान्ह 11:00 से 2:00 बजे तक पूजा करें भजन कीर्तन करें एवं शाम को अपने कुटुंब को दीपों से सुसज्जित करें और दीपावली मनाएं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post