राम मंदिर उद्घाटन को लेकर राम ध्वज की सजी दुकाने, राम जी के चित्रों वाली साड़ी बनी आकर्षण का केंद्र
byKtv News Varanasi-
0
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए काशी नगरी राम मय हो गई है जगह जगह खूबसूरत झंडों की दुकानें सज गई है। जहाँ लोग जम कर खरीददारी कर रहे है, वहीं दुकानदार ने बताया कि 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक के यह खूबसूरत ध्वज है,जिसे खूब जम कर लोग काशी को राम मय बनाने के उद्देश्य से खरीद रहे है।
खरीददार विनोद चौरसिया ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को ऐतिहासिक दिन बनाने की तैयारी में काशी,अयोध्या सहित पुरा देश लगा है। मंदिरों में पूजन पाठ किया जाएगा। इसी कड़ी मे काशी नगरी से अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में तरह तरह के भक्त चढ़ावा चढ़ाने में व्यस्त है।इसी के तहत कचौड़ी गली निवासी विकास भावसिंहका के परिवार द्वारा लगभग 3 महीने में तैयार की गई साड़ी भी अपने आप मे आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
है।जिसमे खास भगवान श्री राम के 1800 ब्लॉक बनाये गए हैं और भगवान राम के जन्म से राजगद्दी तक के चित्र बनाये गए है।यह हिन्दू मुस्लिम दोनों वर्गों ने मिलकर तैयार किया है।इस साड़ी को लेकर काशीवासी बाजे गाजे के साथ अयोध्या पहुचेंगे।