लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में पौष मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर प्रभु गणेश को विविध प्रकार के पकवान मिष्ठान समेत 56 भोग अर्पित किए गए थे। पूरे मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया था। इस अवसर पर सायंकाल में भजनों से पूरा मंदिर परिसर गूजता रहा।
सर्वप्रथम भोर में बड़ा गणेश जी की स्नान के पश्चात मौसमी पुष्पों एवं गेंदा गुलाब के मालाओं से भव्य श्रृंगार की झांकी सजाई गई। प्रभु गणेश का 1008 लड्डुओं दूर्वा धान के लावा से सहस्त्रनाम पूजन किया गया। अपराह्न में विभिन्न प्रकार के पकवान मिष्ठान, छप्पन भोग अर्पित किया गया।
सायंकाल बाबा गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। वैदिक ब्राह्मणों ने वेद पाठ किया। वही महाकल्याणी भक्ति जागरण मंडल के गायक विशाल केसरी व छोटू शुक्ला ने कई भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया अतिथियों का स्वागत मंदिर के पुजारी पंडित रामजतन तिवारी व सुभाष तिवारी ने किया। रात्रि में बड़ा गणेश जी की महा आरती हुई। दर्शन करने को रात्रि तक भीड़ उमड़ी रही ।