तमिलनाडु के मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश करने पर मद्रास हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

तमिलनाडु के मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश करने पर मद्रास हाईकोर्ट ने निर्देश दिए। डी. सेथिंल की याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर रही थी। हाइकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा है कि हिंदुओं को भी अपने धर्म को मानने और पालन करने का पूरा अधिकार है।

हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि वह हर मंदिर के आगे "गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित" का बोर्ड लगाए कि कोडरमा यानि स्तंभ से आगे जाने की गैर हिंदुओं को इजाजत नहीं है। अगर कोई गैर हिंदू मंदिर में देवी देवताओं के दर्शन के लिए जाना चाहता है तो उसे शपथ पत्र देना होगा कि उसे देवी देवताओं, हिंदुओं की आस्था और परंपरा में विश्वास है।

Post a Comment

Previous Post Next Post