भारतेन्दु भवन में मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर मिथिला कैलेंडर सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

काशी कि अग्रणी सामाजिक,साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश द्वारा चौखम्बा स्थित हिन्दी खड़ी बोली के जनक भारतेन्दु बाबू हरिश्चंद्र के बगिया भारतेन्दु भवन में मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर मिथिला कैलेंडर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मैथिल समाज के द्वारा प्रत्येक वर्ष मिथिला कैलेंडर का लोकार्पण किया जाता है, जिसमें मिथिला के वैभव,विभूतियों, ऋषियों,महर्षियों आदि को प्रमुख स्थान दिया जाता है| इस बार मिथिला के विदुषी परंपरा पर विशेषांक निकाला गया कैलेंडर में मिथिला में जगत जननी माँ जानकी,महासती अहिल्या,विदुषी गार्गी, महाविदुषी मैत्रैयी,सरस्वती स्वरुपा भारती,और महाकवि कालिदास कि पत्नी विद्योत्तमा का संक्षिप्त विशेषताओं को कैलेंडर में प्रमुखता से स्थान दिया गया 

मिथिला कैलेंडर में मिथिला परंपरानुसार घर घर उपयोगी विद्यापति रचित गोसाउनिक गीत,दुर्वाक्षत मंत्र, गायत्री मंत्र आदि का समावेश बहुत ही प्रशंसनीय है| इस कार्यक्रम की जानकारी संयोजक गौतम कुमार झा ने दी|

Post a Comment

Previous Post Next Post