बीएचयू स्थित केएन उडप्पा सभागार में एकदिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केएन उडप्पा सभागार में एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मदनमोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तदुपरांत कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और अंग वस्त्रम् प्रदान कर किया गया। सभागार में महामना मालवीय बहु राज्य बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश जेपीएस राठौर ने ऑनलाइन जुड़कर लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ जे पी लाल और विशिष्ट अतिथि सलाहकार विश्वविद्यालय उन्नति एवं पूर्व छात्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय डॉक्टर रमेश चंद्र थे। इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा समर्पण संस्थान सोनभद्र और सुरभि शोध संस्थान वाराणसी द्वारा किया गया था।


Post a Comment

Previous Post Next Post