व्यापारियों की संस्थान व्यापारी नेटवर्क के द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस

व्यापारियों के संस्थान व्यापारी नेटवर्क ने शनिवार को जौहरी प्रिंटर्स के प्रांगण में गणतंत्र दिवस मनाया। 75वे में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर व्यापारी नेटवर्क द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव ने झंडारोहण किया। 


कैण्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने व्यापारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जो भी कार्य हम करें, उसमें राष्ट्र भाव प्रथम होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा अपने राष्ट्रीय भाषा का प्रयोग करे।व्यापारियों की संस्थान व्यापारी नेटवर्क की शुरुआत 1 साल पूर्व अपूर्व मित्तल व डॉ स्वाति मित्तल के द्वारा किया गया था ।अतिथियों का स्वागत व्यापारी नेटवर्क के लीगल एडवाइज़र एडवोकेट आयुष मित्तल व सीएस श्रीया मित्तल ने किया । अविरल महरोत्रा व राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया ।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से आकाश मित्तल, आयुष अग्रवाल, अभिषेक शाह, मुदित सेठ, रवि, धनंजय, अमित धींग्रा, श्याम अग्रवाल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post