शहर के रोडवेज बस डिपो के समीप स्थित सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से आमजन को हर दिन परेशानी से रुबरु होना पड़ रहा है। शहर के अतिव्यस्ततम क्षेत्र में से एक कैंट स्टेशन के पास सिग्नस लक्ष्मी हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं, यहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीज व उनके परिजन वाहनों को सड़क किनारे खड़े कर देते है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार तथा बेतरतीब वाहन खड़े रहने से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात की समस्या से परेशान मौहल्लेवासियों ने कई बार प्रशासन व पुलिस महकमे को अवगत करवाया, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। इन मार्गों से हरदम यातायात पुलिस की आवाजाही रहती है, लोगों को परेशानी से रुबरु होता देख वे कार्रवाई करने की बजाय मूकदर्शक बनकर वहां से गुजर जाते हैं। अब देखने की बात होगी वाराणसी ट्रैफिक पुलिस इस विषय पर क्या कार्रवाई करती है।