काशी के राहुल ने 50 घंटो में रूबिक्स क्यूब से भगवान श्री राम का स्वरूप तैयार किया । राहुल ने बताया कि आज मैं बहुत खुश हूं कि 500 वर्ष बाद प्रभु श्री राम अपने नव निर्मित मंदिर में विराजमान हुए । इस खुशी में मैंने भगवान श्री राम के स्वरूप को रूबिक्स क्यूब से बनाया है।
इस डिजाइन को मैंने अस्सी घाट पर बनाया, जिसे हजारों लोगों ने सराहना की।