श्री नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट एवं शिल्पायन के संयुक्त तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर राममय संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कलाकारों द्वारा राम भजनों की सुमधुर प्रस्तुति की गई। जिसे सुनकर सभी भक्तगण झूमते नजर आए। इस मौके पर निदेशक डॉक्टर अजीत सहगल, डॉ संजय मेहता, पंडित देवाशिष डे, डॉ बेला सहगल, डॉ. रती शंकर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।