अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत कबीर चौरा रोड पिपलानी कटरा स्थित प्राचीन जनता कूप मंदिर का जीणोद्धार व पाठ पूजन हुआ। प्राचीन जनता कूप मंदिर 147 वर्ष पुराना है जो कि पुरातत्व विभाग में रजिस्टर्ड है कुछ दिनों पूर्व इस मंदिर को कब्जे से मुक्त कराकर रंग रोगन करने के पश्चात भूमि पूजन व गणेश पूजन करके मंदिर में पूजा पाठ हवन हुआ।
मुख्य अतिथि विधायक नीलकंठ तिवारी व विशिष्ट अतिथि अंबरिश सिंह भोला थे, इस आयोजन में क्षेत्रीय जनता के अलावा मुख्य रूप से दीपक वैश्य, श्री नाथ गुप्ता, सनी विश्वकर्मा, संजय साहू, सुशील जोतवानी, आदि प्रमुख लोगो की उपस्थिति व सहयोग रहा।
इस अवसर पर नामचीन कलाकारों द्वारा हनुमान जी पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई देर रात तक आतिश बाजी होती रही।