आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय तथा बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में देश भक्ति कार्यक्रम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

डोमरी, रामनगर, स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय तथा बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. अरूण कुमार दुबे तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा वन्देमातरम गीत तथा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया। 

उसके बाद सभी ने राष्ट्रगान किया। विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीत, नृत्य तथा भाषण की प्रस्तुति की गई। महाविद्यालय की निदेशिका प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया,उ.प्र ने 75वें गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए उसके महत्व के बारे में जानकारी प्रदान कीं। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ. अरूण कुमार दुबे व विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम में डाॅ. रजनी श्रीवास्तव, डाॅ. रचिता सिंह, डाॅ. सुनिति गुप्ता, डाॅ. अंकिता, प्रतिभा गुप्ता, किरन शर्मा, सोनिया त्रिपाठी, आदि शिक्षक- शिक्षिकाए, बच्चें तथा अभिभावक उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post