बीएचयू केंद्रीय विद्यालय में 75वे गणतंत्र दिवस का धूमधाम से हुआ आयोजन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में ७५ वे गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया | समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. मुकुल राज मेहता दर्शनशास्त्र एवं धर्म विभाग कला संकाय बीएचयू एवं नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति रहे| इनका स्वागत विद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर सिंह ने किया  इन्होने अपने कर-कमलो से ध्वजारोहण किया | 

इस अवसर पर एन सी सी कैडेटों के द्वारा किया गया मार्चपास्ट दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया | छात्र -छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत ,नृत्य एवं हिंदी भाषण सराहनीय रहा | मुख्य अतिथि ने  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आयोजित परीक्षा सत्र २०२२-२३ में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियो को केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रदत्त योग्यता प्रमाण -पत्र प्रदान किया | 

  

मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ, समारोह का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार एवं सारंगपाणी मिश्रा ने किया |


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post