75वें गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को समूची काशी देशभक्ति के रंग में रंगी रही। स्कूल-कालेज हों या सरकारी-गैरसरकारी दफ्तर व संस्थान सभी में लोगों ने सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पूरे शहर में देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं। स्कूलों के मंच से बलिदानियों के व्यक्तित्व का बखान किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
सर्वप्रथम काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति सुधीर कुमार जैन ने मालवीय भवन पर तिरंगा फहराया फिर काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित एमफीथिएटर मैदान में बड़े ही शान से बीएचयू कुलपति ने तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान के बाद एनसीसी के कैडेट द्वारा परेड किया गया। इस अवसर पर हर्षोल्लास के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
देशभक्ति के जज्बे के साथ लोगों ने नारे भी लगाये। साथ ही कुलपति सुधीर कुमार जैन ने विश्वविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।