लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटी सपा, प्रमुख लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची हुई जारी

लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी ने प्रमुख लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। पीडीए के फार्मूले पर आगे बढ़ रही सपा ने कुर्मी बाहुल्य सीटों पर नए समीकरण का आरंभ किया है। सपा ने वाराणसी और मिर्जापुर में लोकसभा प्रभारियों की भी तैनाती कर दी है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को मिर्जापुर लोकसभा का प्रभारी बनाया है। 

वहीं सेवापुरी के पूर्व विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र पटेल को वाराणसी लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी है। दोनों प्रभारियों को लोकसभा क्षेत्र में सक्रियता के साथ जुटने का निर्देश दिया है।सपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने बताया कि सपा पूरी तरह से मिशन 2024 में जुट गई है और पीडीए के फार्मूले पर आगे बढ़ रही है। पीडीए इस लोकसभा चुनाव में बड़ा परिवर्तन लाएगा और हर सीट पर जीत दर्ज करेगा। सपा ने प्रमुख सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, दूसरी सूची भी लगभग तैयार है जो जल्द ही सामने आएगी। इन दोनों सीटों पर मजबूती से होमवर्क कर प्रत्याशी को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post